अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में मनाया जीजाबाई जयंती
मिर्जापुर, 12 जनवरी
अपना दल (एस) के कार्यकत्र्ताओं ने रविवार को पूरे प्रदेश में माता जीजाबाई जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर स्थित संसदीय कार्यालय में माता जीजाबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वराज के संस्थापक एवं अखंड भारत के सूत्रधार छत्रपति शिवाजी महाराज को इस योग्य बनाने में उनकी महान माता परमपूज्य जीजाबाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश को हर समय माता जीजाबाई जैसी महान महिला की जरूरत है, जो अपने बच्चे में अच्छा संस्कार पैदा करे एवं उसमें राष्ट्र सेवा एवं मानवता के प्रति समर्पण भाव उत्पन्न हो।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस दौर में भारत के सभी राजा-महाराजा अपनी सत्ता बचाने के लिए आपस में लड़ रहे थें, उस दौर में वीरांगना माता जीजाबाई ने अपने महान पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज में राष्ट्रप्रेम का भाव जगाया। माता जीजाबाई की प्रेरणा से ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने अखण्ड भारत की स्थापना की घोषणा की और इस देश के किसानों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का महान कार्य किया।
उधर, लखनऊ के मोहनलालगंज में जिला प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री रेखा पटेल व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ऊर्फ पोनू पटेल के नेतृत्व में माता जीजाबाई जयंती का आयोजन किया गया। लखनऊ नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा एवं जिला प्रभारी जसकरन पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल ने 64 जिला प्रभारी व 35 जिलाध्यक्षों की घोषणा की
फतेहपुर में प्रभारी के तौर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, फरूर्खाबाद में वरिष्ठ नेता करुणा शंकर पटेल , सोनभद्र में रमाशंकर पटेल, सिद्धार्थनगर में युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, जौनपुर में सुनील पटेल, बहराइच में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद बौद्ध, बलिया में विक्की मौर्या, मऊ में सनातन पटेल, रायबरेली में राघवेंद्र प्रताप सिंह, अयोध्या में रामसिंह एवं नंद किशोर पटेल, जालौन में सावंत पटेल,
उन्नाव में पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अजय प्रताप सिंह प्रभारी के तौर पर उपस्थित थें। मेरठ में जिलाध्यक्ष सुधीर पवार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आयोजित माता जीजाबाई जयंती कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभारी के तौर पर उपस्थित हुए।
यह भी पढ़िए: मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा, आरसीपी सिंह, लल्लन सिंह व अनुप्रिया पटेल होंगे शामिल