नीतीश कुमार को लेकर महागठबंधन में दो फाड़
पटना, 6 जनवरी
भाजपा के खिलाफ देश में उभर रहे असंतोष को लेकर बिहार में महागठबंधन अब नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है। महागठबंधन के कुछ नेता नीतीश कुमार को अपने साथ लाना चाहते हैं तो कुछ नेता इनका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन में नीतीश कुमार को लेकर दो फाड़ की स्थिति बन गई है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को साथ लाने का बयान दिया है तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने इसके विपरीत बयान दिया है।
यह भी पढ़िए: मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा, आरसीपी सिंह, अनुप्रिया पटेल व लल्लन सिंह होंगे शामिल
आरएलडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी के खिलाफ जेडीयू सहित सभी गैर बीजेपी राजनैतिक पार्टियों को एक मंच पर आना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी का इसमें स्वागत किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़िए: आजसू की दूरी ने बीजेपी की लूटिया डुबाई, सीएम रघुवर सहित पांच मंत्री हारे
उधर, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि रघुवंश जी अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। महागठबंधन में नीतीश कुमार के स्वागत का सवाल ही नहीं उठता है।