यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में कार्यरत 32 हजार पीआरडी जवानों PRD Jawans का 16 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा accident insurance होगा। जवानों को सिल्वर कार्ड silver card दिया जोयगा। इसके तहत जवान की पत्नी भी दुर्घटना बीमा के तहत कवर होगी। जवानों का अलग से एक लाख रुपये का टर्म लाइफ इन्श्योरेंस होगा। इसके अंतर्गत सामान्य मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रितों को एक लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी।
साथ ही, पीआरडी जवानों को इन्स्टेंट ओवर ड्राफ्ट की फैसेलिटी भी दी जायेगी। पीआरडी जवानों को यह सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने केनरा बैंक के साथ समझौता किया। बापू भवन स्थित कार्यालय कक्ष में अपर मुख्य सचिव एवं केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, लखनऊ के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 32 हजार पीआरडी जवान एवं उनके परिवारों को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। डा. सहगल ने बताया कि केनरा बैंक में पीआरडी जवानों एवं उनके परिवार का खाता जीरो बैलेंस पर खोला जायेगा और मानदेय उसी खाते में जायेगा। खाता धारकों को अधिकतम तीन लाख रुपये की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगा और धनराशि निकालने पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। पीआरडी जवानों एवं उनकी पत्नी को लॉकर सुविधा भी निःशुल्क मिलेगी। शेयर टेंडिंग के लिए निःशुल्क डीमैट एकाउंट खोलने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 200 लीफ तक चेकबुक फ्री मिलेगी। डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी दिया जायेगा। इस मौके पर विशेष सचिव युवा कल्याण कुमार प्रशान्त तथा महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल सुहास एलवाई भी उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online साहिवाल अथवा गिर नस्ल की गाय खरीदने पर योगी सरकार देगी इतनी धनराशि,,