यूपी80 न्यूज, कौशांबी/लखनऊ
कौशांबी में यूपी एसटीएफ ने सवा लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। बदमाश हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित था। पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की जानकारी मिली थी। यहां 27 जून की सुबह करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गुफरान को गोली लग गई, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया।
कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मोहम्मद गुफरान नाम के अपराधी को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। ये एनकाउंटर कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा चीनी मिल के पास हुआ। उसके सिर पर 1,25,000 रुपए का इनाम था। प्रतापगढ़ में 24 अप्रैल को एक लूट की वारदात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। इन्हीं वीडियोज से गुफरान की पहचान हुई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं। प्रयागराज में एक लाख और सुल्तानपुर में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई। गुफरान के पास से 9 एमएम की कार्बाइन राइफल और 32 बोर की एक पिस्टल बरामद की गई है।