यूपी80 न्यूज, जालौन/लखनऊ
जालौन कोतवाली अंतर्गत हाईवे पुलिस चौकी पर बीती रात ड्यूटी दे रहे सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार उरई स्थित हाईवे चौकी पर तैनात एक सिपाही भेदजीत सिंह Constable Bhedjeet Singh को बाइक सवार बदमाशों ने चौकी के चंद मीटर दूरी पर गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि रात के करीब 1:30 बजे एक बाइक पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें सिपाही ने टार्च जलाकर रोकने की कोशिश की। जब बाइक सवार नहीं रुके तो सिपाही ने उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सिपाही भेदजीत सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें गठित कर कांबिंग शुरू कर दी गई है।
एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने शहीद हुए आरक्षी भेदजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सलामी दी और उनके पार्थिव शरीर को कांधा देकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह जनपद मथुरा रवाना किया।