अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं अनुप्रिया पटेल
शिर्डी, 15 दिसंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र धरती महाराष्ट्र में दस्तक दी है। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अनुप्रिया पटेल कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज, आरक्षण के जनक राजर्षि शाहूजी महाराज एवं अखंड भारत के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।
महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अरविंद सावंत, शिर्डी से विधान परिषद सदस्य सचिन तांबे, सांसद एसपी बघेल, उप्र के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राज्य मंत्री रेखा पटेल, मप्र के मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व सांसद बिग्रेडियर सुधीर सावंत, सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, डॉ.एसआर वर्मा एवं अपना दल के महाराष्ट्र प्रभारी महेंद्र वर्मा, लखनऊ स्थित कुर्मि क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी डीएम कटियार, अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल भी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़िए: केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों में ओबीसी छात्रों को मिलेगा आरक्षण, मिली मंजूरी
इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने एलपी पटेल को महासभा का पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने महाराष्ट्र के पटेल समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद बिग्रेडियर सुधीर सावंत को भी समाज को एकजुट करने के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की रणनीति शुरू कर दी है। आने वाले समय में पार्टी का प्रसार अन्य राज्यों में भी करने की रणनीति बनायी जा रही है।
यह भी पढ़िए: पीके पर बरसें आरसीपी, बोलें, “अनुकंपा पर आने वाले पार्टी से कर रहे हैं गद्दारी”