चुनाव सुधार व उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए सम्मानित होंगे ये अधिकारी
लखनऊ, 15 दिसंबर
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के बांदा के डीएम हीरा लाल सहित तीन आईएएस अधिकारियों एवं एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय पुरस्कार (बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसिस 2019) के लिए नामित किया है। देश भर से नामित 10 अधिकारियों में से चार अधिकारी उत्तर प्रदेश के हैं।
इन अधिकारियों ने चुनाव सुधार और चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य किया है। इनमें यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन व रिटायर आईएएस अधिकारी डॉ.प्रभात कुमार, बांदा के डीएम हीरा लाल, अमरोहा के डीएम उमेश मिश्र, फर्रुखाबाद की तत्कालीन डीएम और वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की एडीशनल सीईओ मोनिका रानी को चुनाव प्रबंधन के सामान्य पुरस्कार वर्ग में नामित किया गया है।
यह भी पढ़िए: पीके पर बरसें आरसीपी, बोलें, “अनुकंपा पर आने वाले पार्टी से कर रहे हैं गद्दारी”
बांदा के डीएम हीरालाल प्रशासनिक कौशल के अलावा सामाजिक कार्य के लिए भी लोकप्रिय हैं। इन्होंने बांदा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सराहनीय कार्य किया। बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाकों में जर्जर हो चुके तालाबों के जीर्णोद्वार एवं सूखे जलाशयों को जलमग्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जल संचय के लिए पिछले दिनों इन्हें दिल्ली में आयोजित सेमिनार में विशेष तौर से आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़िए: मिलिए इस डीएम से, ‘प्लास्टिक मुक्त बांदा’ के लिए खुद झोला लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं डीएम हीरालाल