यूपी80 न्यूज, बाराबंकी/लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक Dy CM Brajesh Pathak ने गुरुवार को बाराबंकी Barabanki स्थित आलापुर में अत्याधुनिक मेडिकल फैसिलिटी से लैस नवनिर्मित सीटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल City super speciality hospital का उदघाटन किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सतीश चंद्रा Dr. Satish Chandra के प्रयासों की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार का मूल उद्देश्य उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। हम हर जनपद में एक मेडिकल कालेज दे रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल भी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन देने में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बाराबंकी ही नहीं दूर दराज से आने वाले मरीजों की तकलीफ दूर कर निरोगी बनायेगा।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.चंद्रा ने डिप्टी सीएम को हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं आईसीयू, डायलिसिस, इमरजेंसी, ओपीडी, नवीनीकृत वार्डो और अन्य सेवाओं की बाबत जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी तादाद में डॉक्टर, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।