यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड स्थित सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में टाप करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि एसएचओ उभांव व विद्यालय प्रबंधक द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे व प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद ने नौनिहालों क़ो प्रोत्साहित किया।
बेल्थरारोड स्थित सेंट्रल पब्लिक एकेडमी मे आयोजित अंक पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह क़ी शुरुआत मुख्य अतिथि उभाव एसएचओ राजीव कुमार मिश्रा ने प्रबंधक सतीश दुबे के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रार्थना किया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि उभांव एसएचओ द्वारा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क़ो प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया। उन्होंने बच्चो क़ो प्रोत्साहित करते हुए कहा क़ि जिन बच्चों ने पुरस्कार स्वरूप पदक प्राप्त किया हैं, निश्चित ही अन्य बच्चे भी इससे प्रेरणा लेकर भविष्य में अपनी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। प्रबंधक सतीश दुबे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
इस दौरान नेहा, सुजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, सतेंद्र मौर्या, अमर सिंह, राकेश जायसवाल, दीपक, कमलेश शर्मा, संध्या सिंह, रौनक, रेखा शाही समेत सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद श्रीवास्तव एवं ज़ीशान ने किया।