यूपी80 न्यूज, महाराजगंज
“स्वछता अभियान तथा स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से भारत में अनेक संक्रामक बीमारियों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण प्राप्त किया गया है। इस अभियान से देश स्वस्थ भारत की तरफ मजबूती से बढ़ रहा है।” राष्ट्रीय सेवा योजना, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज महराजगंज के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर अतिथि वक्ता राहुल कुमार सिंह यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी तथा स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के माध्यम से देश के नागरिको को खुशहाल जीवन जीने का संदेश पहुचाने का कार्य कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार चौधरी नें सफलता पूर्वक किया तथा इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का तथा स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं का आभार कार्यक्रम अधिकारी विजय शंकर सिंह ने किया।
व्यख्यान के उपरांत सफाई अभियान के तहत स्वयं सेवकों तथा स्वयं सेविकाओं ने सिसवां अमहवा गांव में वृहद सफाई अभियान सम्पन किया। द्वितीय दिवस के समस्त कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिता मिश्रा के देख रेख में हुआ।