राज्यमंत्री रेखा पटेल ने कहा, “गरीबों को इंसाफ दिलाने में अधिवक्ता समाज की महत्वपूर्ण भूमिका”
लखनऊ, 4 दिसंबर
देश की आजादी में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। समाज के दबे-कुचलों को इंसाफ दिलाने में भी एक अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री रेखा पटेल ने मंगलवार को वाराणसी कचहरी में आयोजित संगोष्ठी के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर रेखा पटेल ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी।
रेखा पटेल ने कहा कि डॉ.राजेंद्र प्रसाद का पूरा जीवन सादा एवं सरल था। डॉ.राजेंद्र प्रसाद जी ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़िए: सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग जारी रहेगी: अनुप्रिया पटेल
इस अवसर पर जिला जज उमेश शर्मा, सीजेएम रणविजय सिंह, विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट प्रवीण कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिवपूजन गौतम, बनारस बार अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री विनोद शुक्ला उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल बार के महामंत्री बृजेश मिश्रा ने किया। सेंट्रल बार की उपाध्यक्ष जयश्री पाठक एवं रेनू कुरेशी ने विशेष सहयोग किया।
यह भी पढ़िए: हिन्दू समाज को मोक्ष कराने वाला वाराणसी का ‘डोम समाज’ ही सुविधाओं से महरूम