यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia के बंदूक व्यापारी Trader द्वारा सूदखोरों के आतंक से खुद को गोली मारने Suicide की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों Traders union ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें दुकान बंद कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
व्यापारियों का आरोप है कि जनपद में सूदखोरों की चांदी कट रही है। सूदखोरों के चलते कईयों ने जहां घर छोड़ रखा है, वहीं कई आत्महत्या कर चुके हैं। ताजा मामला बलिया के बंदूक व्यापारी का है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि ऐसे सूदखोरों को पुलिस प्रशासन भी सहयोग करता है। जिले के थाना व चौकी पर उधार लेने के अनेक मामले आते रहते हैं। जिसमें पुलिस शिकायतकर्ता की तरफ से कार्रवाई भी करती है, परन्तु यह नहीं जानने कि कोशिश करती की उक्त सूदखोर किस आधार पर लोगों को सूद पर रकम बांटता फिर रहा है। इस मामले में पुलिस की उदासीनता का फायदा उठाते हुए पूरे जनपद में सूदखोरों का एक जंजाल सा बिछा हुआ है। चूकि पैसे के दम पर इनकी रसूख भी समाज में बनी हुई है, ऐसे में उनसे पंगा लेने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा पाता।
बेल्थरा रोड के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के स्थानीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ समय मांगा था। यदि समयावधि में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर शांति पूर्वक आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में सूदखोरों का जाल फैला हुआ है। पुलिस को इन्हें चिन्हित करते हुए इन पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि भू माफियाओं के साथ ही सूदखोरों के घरों पर भी मुख्यमंत्री योगी जी को बुलडोजर चलवाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि मृतक व्यवसाई के आश्रितों को 50 लाख रुपए तथा उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू भी बलिया के व्यवसाई की आत्महत्या की खबर से मर्माहत हैं। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मांग की कि सूदखोरों के खिलाफ मुहिम छेड़ कर अनेक लोगों के जीवन को बचाने का कार्य करे। कहा कि सूदखोरों के आतंक से लोग प्रताड़ित हैं। यदि उनपर प्रभारी कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में ऐसी घटनाएं और देखने को मिलेगी। व्यापार मंडल के प्रदेश स्तरीय नेता बैजनाथ प्रसाद साहू ने भी जनपद के ऐसे सूदखोरों को चिन्हित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online बलिया: सूदखोरों से परेशान व्यापारी के आत्महत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
व्यापार मंडल के प्रदेश स्तरीय नेता दुर्गा प्रसाद मधु ने भी जनपद के ऐसे सूदखोरों को चिन्हित कर उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता व रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने भी प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।