यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। लखनऊ से गोरखपुर, देवरिया, बेल्थरारोड, मऊ होते हुए वाराणसी सिटी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस Krishak Express 15008 में गंदे कंबल के वितरण से सोमवार को तीन यात्रियों की तबियत खराब हो गई। ट्रेन जैसे ही लखनऊ जक्शन से वाराणसी के लिए रवाना हुई तो एससी के कोच बी-5 में यात्रियों ने कंबल से बदबू आने की शिकायत की। हालांकि शिकायत के बाद कंबल बदल दिए गए, लेकिन बादशाहनगर पहुंचते-पहुंचते यात्रियों Passengers की तबियत खराब हो गई और उल्टियां आनी शुरू हो गईं।
आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया और डॉक्टरों की टीम बुलायी गई और यात्रियों का चेक अप किया गया।
यात्रियों ने शिकायत की कि कंबल की बदबू की वजह से तबियत खराब हुई और उल्टियां हुईं। डॉक्टरों द्वारा दवा देने के बाद कुछ देर में यात्रियों की तबियत में सुधार हुई तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आधे घंटे तक ट्रेन बादशाहनगर स्टेशन पर रूकी रही। सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों के पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।