यूपी80 न्यूज, मऊ
मऊ जनपद के घोसी के पूर्व विधायक रहे केदार सिंह के प्रपौत्र की घर से बुलाकर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। कांग्रेस से विधायक रहे केदार सिंह Ex MLA Kedar Singh का प्रपौत्र हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू सिंह वर्तमान में अपने परिजनों के साथ घोसी कस्बा में निवास करता था। केदार सिंह घोसी Ghosi विधानसभा क्षेत्र से 1980 में कांग्रेस से विधायक रहे।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम कुछ लोग हिमांशु सिंह को घर से बुलाकर ले गए थे और उसके साथ मारपीट की। हिमांशु घायल अवस्था में महूवार के पुरवा मोहम्मद शक्ति मार्ग पर लावारिश हाल में मिला। रात्रि में राहगीरों ने परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए जांच में जुट गई है।