यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बसपा BSP सुप्रीमो मायावती Mayawati ने एक बार फिर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। बसपा सुप्रीमो ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर Bhim Rajbhar की जगह अयोध्या के रहने वाले विश्वनाथ पाल Vishwanath Pal को पार्टी का यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दिया है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है।
विश्वनाथ पाल अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे हैं। मायावती ने ट्वीट पर लिखा है,
“वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी, यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी जिला अध्योध्या को बीएसपी यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”