यूपी80 न्यूज, वाराणसी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता Anganwadi workers भी अब टेबलेट Tablets से लैस होंगी। वाराणसी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह साल से छोटे बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टेबलेट से लैस किया जाएगा। प्रथम चरण में 25 कार्यकर्ताओं को टेबलेट दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सीएसआर फंड के अंतर्गत बीआरसी आराजीलाईन में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि टेबलेट में प्रीलोडेड टीचिंग पद्धतियों का इस्तेमाल कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आसानी से बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर सकेंगी।
पहले चरण में यह प्रशिक्षण आराजीलाइन और सेवापुरी की 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जा रहा है। उसके उपरांत आगामी 3 माह में जनपद के 500 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें टेबलेट से लैस किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप के कंधों पर भारत की भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। आपके आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा की नींव रखी जाती है। आप उन्हें जैसा सिखाएंगी-पढ़ायेंगी वही ज्ञान लेकर वह प्राथमिक विद्यालय में जाएगे। इसलिए आप अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें और नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शिक्षा को और रोचक और मजेदार बनाइए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक , वेदांता समूह के राज्य प्रभारी मोहम्मद अर्सलान तथा स्क्वायर पाण्डा की विशेषज्ञ टीम उपस्थित रही।