यूपी80 न्यूज, मैनपुरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav को अब कार्यकर्ता ‘छोटे नेताजी’ कह कर बुलाएंगे। यह आह्वान अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव Shivpal Yadav ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में चल रही जनसभा में किया।
शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को आप सभी छोटे नेताजी कहकर बुलाएं। नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए।
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाश्त कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना।
मैनपुरी के लोग नेताजी का परिवार हैं: डिंपल यादव
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोग नेताजी का परिवार हैं। उन्होंने मैनपुरी का विकास किया।
घर में न सोएं कार्यकर्ता:
डिंपल यादव ने दो दिन पहले एक जनसभा में कहा था, “मैं सपा के अपने युवा साथियों और नेताओं से कहना चाहती हूं कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले 4 दिसंबर से प्रशासन उन पर ज्यादती करेगा, इसलिए 4 और 5 दिसंबर को अपने घरों में ना सोएं। आप चुपचाप जाकर वोट डालें और छह दिसंबर को प्रशासन यहां से चला जाएगा।”