यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील अंतर्गत पथरहा गांव में विजय मिश्रा के बेटे, बहु और समधी के 10.92 करोड़ की जमीन को मंगलवार को कुर्क कर दिया गया है। मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। भदोही से पहुची एसआईटी की टीम की देख रेख में कुर्की की कार्रवाई की गयी हैं।
भदोही जिला प्रशासन के अनुसार गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। विजय मिश्रा फिलहाल जेल में बंद चल रहे हैं और उनके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, गैंगरेप, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गंभीर अपराधों के कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं।
बीते 18 नवंबर को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा व बहू रूपा मिश्रा तथा उनके सगे समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम से मीरजापुर के लालगंज तहसील स्थित आराजी मौजा भूसी पथरहा में स्थित गाटा संख्या 83ग क्षेत्रफल 6.6260 हेक्टेयर (26 बीघा 04 विस्वा लगभग) जमीन को जब्त करने का आदेश दिया था।