समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए डिंपल यादव की जीत जरूरी- नरेंद्र सिंह
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर मंगलवार को सपा के वरिष्ठ नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रयागराज के संगम तट पर यज्ञह-वन एवं भंडारे का आयोजन कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नेता जी द्वारा स्थापित समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मैनपुरी में संपन्न होने जा रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सपा नेता एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आजाद भारत में मुलायम सिंह यादव ही एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने समाज में परिवर्तन की अलख जगाई। वंचितों, शोषितों एवं पिछड़ों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया। सही मायने में नेताजी युगपुरुष थे। आज उनके जन्म जयंती के अवसर पर उनको मानने वाले सभी राजनीतिज्ञों को नेताजी के इस मिशन को पूरा करने का संकल्प लेना होगा।
उपस्थित जन समुदाय एवं साधु-संतों ने दिया आशीर्वाद
प्रदेश सचिव ने आगे कहा कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए श्रद्धेय नेताजी की कर्मभूमि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत जरूरी है। उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय एवं साधु-संतों ने हाथ उठाकर जय घोष का नारा लगाते हुए जीत का आशीर्वाद दिया।