यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ Dinesh Lal Yadav Nirahua द्वारा आजमगढ़ Azamgarh के लोगों को ‘मनबढ़ Manbadh’ कहे जाने को लेकर जनपद की राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है। एक तरफ जहां तमाम सामाजिक संगठन निरहुआ के बयान को लेकर उन पर मुकदमा तक दर्ज किये जाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बयान को ओछी राजनीति का परिचायक बता रहे हैं। हालांकि सांसद निरहुआ ने अपनी सफाई में इसे कानून व्यवस्था को लेकर दिया गया बयान बताया।
भाजपा सांसद निरहुआ के बयान पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुबारकपुर विधानसभा के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद निरहुआ अपनी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। आजमगढ़ की धरती ऋषियों, महर्षियों, साहित्यकारों और इतिहासकारों की धरती है। जिस तरह आजमगढ़ की जनता ने निरहुआ को वोट देकर सांसद चुना है उसी तरह उसे जमीन पर भी पटकने का काम करेगी।
निरहुआ ने दी सफाई:
सांसद निरहुआ ने सफाई देते हुए कहा है कि मैने ऐसा इसलिए नहीं कहा कि यहां के लोग मनबढ़ हैं। तीन माह से मैं देख रहा हूं कि यहां के लोग कानून के बजाए स्वयं ही हर समस्या का हल निकालने में जुट जाते है। इससे अपनो से मारपीट कर लेते हैं। बाद में कानून की मदद लेने जाते हैं। चाहिए तो यह कि अपनो से लड़ने की बजाए मिल बैठ कर समस्या का समाधान कराए। अधिकारियों के पास जाए या मेरे पास आयें। खुद निर्णय लेना ही मनबढ़ई है।