यूपी80 न्यूज, छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के महाराजपुर में चौरसिया समाज द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की। दो दिवसीय (परिचय एवं विवाह) समारोह नगर के जवाहरलाल नेहरू खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें 20 जोड़ों ने एकसाथ सजे मंडपों में अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे का जन्म जन्मांतर तक साथ निभाने की कसमें खाते हुए परिणय सूत्र में बंधे।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश चौरसिया, सुमित चौरसिया ने बताया है कि महाराजपुर चौरसिया समाज विवाह सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में 20 जोड़ों ने सात जन्म तक साथ निभाने के लिए एक दूसरे का दामन थामा। आचार्य विद्यासागर जी की उपस्थिति में सभी वैवाहिक रस्में पूरी कराई गईं एवं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक नीरज विनोद दीक्षित, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश महतो, मुख्य संरक्षक चौरसिया राजेंद्र बनारसी भोपाल भारतीय चौरसिया महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया कानपुर, लल्ला महेंद्र सिंह चौरसिया सुरेंद्र पप्पू चौरसिया भरत चौरसिया छतरपुर मुख्य रूप से शामिल रहे सभी अतिथियों ने वैवाहिक जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
कार्यक्रमा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में हमें अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लोग हो जब तक वह एक दूसरे का सहयोग नहीं करेंगे, समाज कभी आगे नहीं बढ़ेगा। इसीलिए छोटी बुराइयों को भुलाकर समाज में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।इस प्रकार के सामूहिक विवाह आयोजनों से विभिन्न प्रकार के खर्चों में कमी होती है।
चांदी का मुकुट और तलवार भेंट:
चौरसिया समाज द्वारा अनुप्रिया पटेल को चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की गई और पुष्पमाला के साथ चौरसिया समाज की नारी शक्ति महिला मंडल द्वारा स्वागत किया गया।
क्षेत्रीय विधायक नीरज विनोद दीक्षितने आशीर्वाद स्वरुप सभी वैवाहिक जोड़ों को दीवार घड़ी और ₹11000 की नगद राशि सम्मेलन समिति को भेंट की।

कार्यक्रम को सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन महेंद्र तेल वाले ने किया एवं मुख्य भूमिका में उत्तम दास चौरसिया अध्यक्ष चौरसिया सम्मेलन समिति महाराजपुर, चितरंजन चौरसिया, महेंद्र चौरसिया, विवेक चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, मनीष चौरसिया, सुशील चौरसिया, केके चौरसिया, का विशेष योगदान रहा।