सिंगापुर में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, कई बीमारियों से जूझ रहे हैं पूर्व सीएम लालू यादव
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी दान करेंगी। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा। फिलहाल लालू यादव दिल्ली में हैं। जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए वह सिंगापुर जाएंगे।
जानकारी के अनुसार लालू यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दे दी है। पिछले दिनों उन्होंने आवश्यक जांच कराकर सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे।
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगापुर रहती हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नवंबर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। रोहिणी आचार्य अभी सिंगापुर में ही हैं। फिलहाल लालू यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर आराम कर रहे हैं।

भाजपा पर आक्रामक रहती हैं रोहिणी आचार्य:
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भाजपा व मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर के लिए भी जानी जाती हैं। बीजेपी के खिलाफ रोहिणी आचार्य की टिप्पणियां सदैव सुर्खियों में रहती हैं।
