एसपी सोनभद्र की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन, सीमावर्ती इलाकों के पुलिस अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
सोनभद्र Sonbhadra जनपद के एसपी डॉ.यशवीर सिंह SP Dr Yashveer Singh की अध्यक्षता में नक्सल Naxal समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद के पुलिस police लाइन सभागार कक्ष में आयोजित गोष्ठी में सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/ एरिया डामिनेशन करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों की समस्य़ाओं को सुनने व उनकी समस्याओं की हरसंभव निराकरण कराये जाने तथा महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हे निडर होकर मुख्य धारा में रहकर किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मड़िहान अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी ओबरा शकंर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार सहित जनपद के समस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।