डिक्की के एक दिवसीय अधिवेशन में लालजी निर्मल ने कहा, “पिछले 2 सालों में 50 हजार दलित परिवारों को रोजगार से जोड़ा गया”
लखनऊ, 11 नवंबर
पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश के 50 हजार दलित परिवारों को रोजगार से जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल ने रविवार को डिक्की (दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के एक दिवसीय अधिवेशन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केवल आरक्षण के सहारे दलितों का सशक्तिकरण नहीं हो सकता। उन्हें स्वावलम्बी बनाने की जरूरत है।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि उ.प्र. का दलित आर्थिक रुप से सशक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1389 अनुसूचित बाहुल्य गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श गांव के तहत विकसित किया जा रहा है। इन गांवों में संपर्क मार्ग, सोलर लाइट, ई-सुविधा, आंगनवाड़ी, शुद्ध पेयजल, आवास, शौचालय, पेंशन आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व

डॉ.निर्मल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पहली बार दलितों के लिए आर्थिक एजेंडा लागू किया है। डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष, पद्मश्री कांबले ने बताया कि डिक्की के सहयोग से इस साल उ.प्र. में दलित उद्यमियों को 200 टैंकर और 56 पेट्रोल पम्प आवंटित हुए हैं। कांबले ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में यूपी में 1000 दलित उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने का डिक्की का लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, डिक्की नॉर्थ इंडिया के अध्यक्ष संजीव डांगी, सीमा कांबले सहित सैकड़ों की संख्या में दलित उद्यमी उपस्थित थे।