हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जल ने रात्रि एक बजे की कार्रवाई
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
इलाहाबाद हाई कोर्ट Allahabad High Court की प्रशासनिक समिति के निर्देश पर भ्रष्टाचार के मामले में इलाहाबाद जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ADJ First राम किशोर शुक्ल Ram Kishor Shukla को सस्पेंड Suspended कर दिया गया एवं उनका कोर्ट रूम और चेंबर सील कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक हाई कोर्ट प्रशासनिक समिति के निर्देश पर प्रयागराज के जिला जज संतोष राय मंगलवार की रात्रि एक बजे कोर्ट पहुंचे। रात में जिला जज को देखकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिला जज सीधे एडीजे प्रथम राम किशोर शुक्ल के कोर्ट रूम पहुंचे और उसे सील करवा दिया। उनका चेंबर भी सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही से बुधवार को उनकी कोर्ट में कोई न्यायिक कामकाज नहीं हो सका। प्रयागराज जिला कचहरी में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक टीम जिला न्यायालय पहुंची और जिला जज के साथ दस्तावेजों का निरीक्षण किया। हाई कोर्ट प्रशासनिक कमेटी की कार्यवाही को देखते हुए जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बिना जांच के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाने की अनुमति नहीं है।