एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने एक विशेष टीम का किया था गठन
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
मीरजापुर जनपद में ग्राहक बनकर ज्वैलरी की दुकानों पर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह में पति-पत्नी सहित 3 अभियुक्तों के गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में ज्वैलरी बरामद किया है।
ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले राकेश अग्रहरी ने दुकान से आभूषण चोरी होने के संबंध में नामजद लिखित तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी की ज्वैलरी की बरामदगी करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु की विभिन्न प्रकार की 40 नगर चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों मे पति-पत्नी भी हैं ।
ऐसे करते थे चोरी:
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह के लोग ज्वैलरी की दुकानों पर ग्रहक बनकर एक साथ जाते हैं, ज्वैलरी देखने व खरीदने के नाम पर अलग-अलग ज्वैलरी निकलवाते है तथा दुकानदार को झांसा देते हुए मौका पाकर दिखाये गये ज्वैलरी मे से कुछ ज्वैलरी चुरा लेते है ।