सुभासपा प्रमुख का दावा- राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए सहमत हो गए हैं सीएम योगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कल तक पीएम मोदी और सीएम योगी Yogi Adityanath को पानी पीकर कोसने वाले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar का अब हृदय परिवर्तन हो गया है। सुभासपा प्रमुख ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है कि वो पिछड़ा समाज के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार रात्रि सीएम योगी से मुलाकात भी की।
बता दें कि एमएलसी चुनाव में सपा प्रमुख Akhilesh yadav द्वारा ओमप्रकाश राजभर के बेटे को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद दोनों दलों के बीच दरार पैदा हो गया। इसके बाद दोनों पार्टियों के संबंध तेजी से खराब हो गए और अंतत: यह गठबंधन टूट गया। सपा से नाता तोड़ने के बाद अखिलेश यादव के प्रति ओमप्रकाश राजभर के तेवर तल्ख हो गए हैं।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि सपा ने पिछड़ा समाज का ध्यान नहीं रखा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीएम योगी से उनकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान उन्होंने राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि उनके अनुरोध पर सीएम योगी सहमत हो गए हैं। सीएम ने इस मामले में समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि राजभर जाति के मुद्दों का हल करें।
मुख्तार के बेटे को सरेंडर करने का सुझाव:
ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को सरेंडर करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि वो जहां कहीं भी हों समर्पण कर दें।