बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष ने पोलिया पिला अभियान अभियान का किया शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
Fatehpur जनपद के विजयीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार स्वास्थ्य मेला शिविर Health Mela का आयोजन हुआ, जहां आयुष्मान कार्ड ,बूस्टर डोज मरीजों को दवाई वितरित कैम्प लगाए गए और पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। मेला शिविर का शुभारंभ बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने किया।
मेला में 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। 10 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 25 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। साथ ही बीआरएस के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर खण्ड चिकित्सक डॉक्टर बृजेश पांडेय, डॉक्टर राजेश कुमार, बीसीपीएम नईम अहमद, फार्मासिस्ट डा० जादौन आदि लोग मौजूद रहे।