बॉलीबाल, कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
यूपी80 न्यूज, अमौली/फतेहपुर
जनपद के अमौली ब्लॉक के रनूपुर गाँव के खेलकूद मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्रीकांत उत्तम प्रधान के तत्वावधान में खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अमौली ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गाँव गढ़वा, बुढ़वा, गंगौली, विरनई, रनूपुर, मदरी, अमौली आदि के स्कूली बच्चे और दूसरे बच्चे सामिल हुए। प्रतियोगिता में बॉलीबाल, दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक प्रतियोगिता हुईl कबड्डी में विरनई और रनूपुर के बीच में विरनई प्रथम, बॉलीबाल में बुढ़वा और तारापुर में बुढ़वा प्रथम स्थान हासिल कर विजयी हुआ। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गौरव गंगौली और 200 मीटर में मनीष पाल प्रथम स्थान पर में रहे। कुश्ती में सुजीत कुमार रनूपुर विजयी घोषित हुए। सभी प्रथम और द्वतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, अरविंद उमराव, श्रीकांत उत्तम, गोविंद प्रधान, पंकज मिश्रा, अबरार प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।