ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस व बसपा के उम्मीदवारों से ज्यादा वोट प्राप्त किया
प्रतापगढ़, 4 नवंबर
हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रतापगढ़ सदर का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला आया है। राजनीतिक पंडितों को इस पर जरूर मंथन करना चाहिए। इस सीट पर जहां भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने जीत का परचम लहराया है, वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमईआईएम ने यहां पर कांग्रेस और बसपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (एस) के राजकुमार पाल ने 29721 वोटों से समाजवादी पार्टी के ब्रजेश पटेल को हराया है। यहां पर तीसरे नंबर पर एआईएमईआईएम के इसरार अहमद, चौथे नंबर पर कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रंजीत सिंह पटेल को पांचवें नंबर से संतोष करना पड़ा है।
यह भी पढ़िए: अपना दल (एस) प्रत्याशी राजकुमार पाल ने प्रतापगढ़ में जीत का परचम लहराया
आश्चर्य की बात यह है कि पूर्वांचल के मुस्लिम मतदाताओं में पैठ रखने वाली पीस पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मतीन को महज एक परसेंट वोट से ही संतोष करना पड़ा।
प्रतापगढ़ जैसे सामंतवादी जिला में अपना दल (एस) ने अति पिछड़ी जाति के राजकुमार पाल को टिकट दिया तो वहीं सपा और बसपा ने पटेल उम्मीदवार उतारा। कांग्रेस ने यहां से ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट दिया। इस उपचुनाव में एक चर्चा यह भी है कि अधिकांश ब्राह्मण मतदाताओं का कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ झुकाव रहा। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज ने ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार वोट दिया।
यह भी पढ़िए: घोसी से सब्जीवाले का बेटा तो प्रतापगढ़ से ऑटो चलाने वाला बना विधायक
वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘नरेंद्र मोदी-द ग्लोबल लीडर’ के लेखक राधेकृष्ण कहते हैं कि प्रतापगढ़ में जिस तरह से मुस्लिम समाज ने ओवैसी की पार्टी को वोट दिया, उससे साफ हो गया है कि मुस्लिम समाज बीएसपी से दूर हो गया है, जबकि प्रतापगढ़ में ध्रुवीकरण के बावजूद समाजवादी पार्टी को मुसलमानों का कुछ वोट मिला है। कांग्रेस की पूर्व सांसद रत्ना सिंह के भाजपा में शामिल होने का भी असर देखा गया। चुनाव के अंतिम दिन अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का प्रतापगढ़ में रैली करना और लोगों से अपील करने का भी असर रहा। उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी कई बार दौरा किया। उधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव प्रचार करने नहीं उतरें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिष्ठा का भी सवाल था, इसलिए उन्होंने इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए चुनाव प्रचार किया।
यह भी पढ़िए: मंडल एवं जिलाध्यक्षों के चयन में सामाजिक संतुलन साधेगी भाजपा
वोट परसेंट:
उम्मीदवार : पार्टी : वोट : वोट परसेंट
राजकुमार पाल : अपना दल (एस) : 52949 : 35.49%
ब्रजेश पटेल : समाजवादी पार्टी: 23228 : 15.57%
इसरार अहमद : एआईएमईआईएम:20269 : 13.59%
नीरज त्रिपाठी : कांग्रेस : 19715 : 13.22%
रणजीत पटेल : बसपा : 19000 : 12.74.%