आजादी के अमृत महोत्सव पर लाभार्थियों का अपने घर पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा नहीं हो सका
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बेल्थरा रोड Belthra Road के आसरा आवास Asra Awas के 42 लाभार्थियों का अपने घर पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा नहीं हो सका। आवंटन के पश्चात इन लाभार्थियों को आवास की चाभी मिलने में दो महीने का समय लग गया। बेल्थरारोड तहसील सभागार में बुधवार को एक सादे समारोह में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल DM Saumya Agarwal व सांसद रविन्दर कुशवाहा MP Ravindar Kushwaha ने आसरा आवास के 42 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी। इस दौरान लंबे इतंजार के बाद आवास की चाभी पाकर आवंटियों के चेहरे प्रसन्नता से चमकने लगे।
बता दें कि 2 वर्ष पूर्व आवास आवंटन के नाम पर पहले से रह रहे लोगों से उसे खाली करा दिया गया था। इस दौरान वह खुले आसमान के नीचे समय गुजार रहे थे। बीते 14 जून को तहसीलदार सभागार में उपजिलाधिकारी, नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, ईओ ब्रजेश कुमार गुप्त की मौजूदगी में आसरा आवास के लिए चयनित 42 पात्रों को एक छोटी बच्ची के माध्यम से लाटरी निकाल कर आवास का नंबर आवंटन किया गया। किन्तु आवास की चाभी जिलाधिकारी की मौजूदगी में देने की घोषणा के चलते उन्हें तत्काल चाबी नहीं मिल सकी थी। इस दौरान तीन-तीन बार आवंटन का समय बदलने से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लाभार्थियों का सपना अपने घर पर तिरंगा फहराने का पूरा नहीं हो सका।
आवास की चाबी वितरित करने के बाद जिलाधिकारी श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार का यह लक्ष्य है कि सबका अपना घर हो तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सके। सरकार की इसी योजना के तहत इस आवास का आवंटन किया गया है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, परियोजना अधिकारी अरुण मिश्र, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिल कुमार अग्निहोत्री, भाजपा नेता छट्ठू राम, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, ईओ ब्रजेश गुप्त, खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशीला भारती, पंकज मिश्र, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार टिंकू, दयाशंकर वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल, राममनोहर गाँधी, विनोद जायसवाल, सभासद पिक्की वर्मा, अंचल वर्मा, सुधीर मौर्य, सूबेदार, असलम, गुड्डू जायसवाल, परवेज हमजा उर्फ गुड्डू आदि मौजूद रहे।