चिराग पासवान ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
नई दिल्ली, 5 नवंबर
लोक जनशक्ति पार्टी की कमान अब नई पीढ़ी के हाथों में आ गई है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को पार्टी की कमान अपने सुपुत्र चिराग पासवान के हाथों में सौंप दी है।
मंगलवार को नई दिल्ली स्थित रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चिराग पासवान को बकायदा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़िए: ‘लेडी सिंघम’ लिपि सिंह ने ‘ऑपरेशन अनंत सिंह’ को मुकाम तक पहुंचाया
बता दें कि चिराग पासवान अब तक पार्टी की संसदीय बोर्ड की कमान संभाले हुए थे, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़िये: एमपी से यूपी में ब्याह कर आते ही आदिवासी से दलित हो जाती है कोल समाज की बेटी
परिवार के सदस्यों के हाथ में पार्टी की कमान:
बिहार के प्रदेश अध्यक्ष की कमान से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान पासवान परिवार के हाथों में है। पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज को दी गई।