सीएम ने 36 घंटे के अंदर ट्यूबवेल ठीक करने का दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“प्रदेश में बकाए की वजह से किसानों Farmers के ट्यूबवेल Tubewell के बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।“ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदश में मानसून और फसल बुआई की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है।
सीएम योगी CM Yogi Adityanath ने कहा कि कम बारिश Rain की वजह से आई संकट से निजात दिलाने के लिए किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे के भीतर ठीक कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां ट्यूबवेल पर निर्भरता ज्यादा है, वहां सौर पैनल लगाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में बारिश की स्थिति, फसल बोआई की सही स्थिति की विस्तृत जानकारी अगले तीन दिनों के भीतर भारत सरकार को भेजने का निर्देश दिया है।
पिछले साल की अपेक्षा आधी बारिश हुई:
आंकड़ों के मुताबिक इस साल 20 अगस्त तक प्रदेश में कुल 284 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि 2021 में 504.10 मिमी और 2020 में 520.3 मिमी वर्षा हुई थी। प्रदेश में केवल चित्रकूट में सामान्य से 120 परसेंट अधिक वर्षा हुई है। प्रदेश में कम बारिश की वजह से खरीफ की फसल प्रभावित हुई है।
सब्जी की खेती पर विशेष फोकस:
सीएम योगी ने कम बारिश की वजह से धान की पैदावार प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तोर के बीज का सही ढंग से वितरण कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को निर्देश दिया है।