कागजों में दिख रहा विकास, स्थानीय नागरिकों में नाराजगी
यूपी80 न्यूज, बकेवर/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के बकेवर क्षेत्र से गुजरने वाले चौडगरा से भोगनीपुर स्टेट हाइवे 46 पिछले एक वर्ष से अधिक समय से गड्ढो में तब्दील हो गया है। शाहजहांपुर, नामामऊ, गोपालपुर मोड़, आलमपुर मोड़, पतारी मोड़ व रिन्द नदी मोड़ के समीप जानलेवा गड्ढे मौजूद हैं, जिससे आऐ दिन बाइक सवार और कार सवार चोटिल होते रहते हैं। बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। हाईवे की इस स्थिति से क्षेत्रीय नागरिक खासे नाराज व निराश हैं। इसी प्रकार बकेवर कस्बे से करविगवा तक लगभग 18 किलोमीटर मार्ग जर्जर हालत में है।

स्थानीय लोग एवं यात्री इस बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हैं। खास बात तो यह है कि इस मार्ग से देवमई ब्लॉक मुख्यालय से बकेवर थाना, बिंदकी तहसील व जिला मुख्यालय का आवागमन होता है और कागजों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी इसी मार्ग से प्रतिदिन यात्रा करते हैं। विभाग व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते दिन-प्रतिदिन हलात बद से बदतर होते जा रहे है। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता पलटू राम मौर्य से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।













