जिला पंचायत सदस्य की पहल से शुरू हुआ कार्य, डार्क जोन में गिरते जल स्तर से लोग परेशान
यूपी80 न्यूज, जहानाबाद/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद में वर्षा जल संचयन हेतु भूजल रिचार्ज के लिए तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत सदस्य द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र डार्क जोन में होने के कारण वाटर लेवल लगातार गिरता जा रहा है, जिसको लेकर जल संचयन के तहत भूगर्भ जल को बढ़ावा देने का काम शुरू किया गया है।
अकबरपुर नसीरपुर जिला पंचायत क्षेत्र के गांव बुढ़वा में वर्षा जल संचयन भूजल रिचार्ज हेतु तालाब का सुन्दरीकरण 45 लाख 81 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। वर्षा जल संचयन का काम सुंदरीकरण के साथ-साथ जल संचयन करने के लिए भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य अमरीश उत्तम Amrish Uttam उर्फ विनय भौकाली के द्वारा किया गया। बताते चलें कि अमौली ब्लाक क्षेत्र डार्क Dark Zone जोन होने के कारण लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं। जिला पंचायत सदस्य के पहल के चलते जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए काम शुरू किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जल संचयन नीति के तहत भूजल को बढ़ावा देने के लिए तथा बारिश के पानी का संचयन करने के लिए यह योजना चलाई गई है, जिससे जल स्तर बढ़ेगा। लोगों को पीने का पानी मिलेगा तथा क्षेत्र में खुशहाली का माहौल आएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।