डीएम द्वारा गठित जांच समिति ने की खाद्यान्न गबन की पुष्टि, देवरिया के भाटपाररानी का है मामला
यूपी80 न्यूज, देवरिया
देवरिया Deoria के भाटपार रानी Bhatpar Rani स्थित सरकारी गोदाम में लगभग 10 हजार बोरी से ज्यादा खाद्यान्न गबन Food grains scam का मामला प्रकाश में आया है। खाद्यान्न घोटाला मामले में मार्केटिंग अफसर Marketing Officer भाटपाररानी राहुल कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जांच के अनुसार स्टॉक रजिस्टर में अंकित गेहूं की 10111 बोरी के सापेक्ष 2737 बोरी गेहूं, 6065 बोरी चावल के सापेक्ष 3218 बोरी चावल तथा 123 गत्ते खाद्य तेल के सापेक्ष 121 गत्ते ही मिला। इस प्रकार गोदाम में कुल 7374 बोरी गेहूं, 2847 बोरी चावल व 22 लीटर खाद्य तेल कम प्राप्त हुए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद गौतम की तहरीर पर भाटपाररानी में तैनात विपणन निरीक्षक राहुल कुमार सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा:
जिला खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद गौतम ने बताया कि 28 जुलाई को संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, उपजिलाधिकारी भाटपाररानी, जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया व जिला खाद्य विपणन अधिकारी देवरिया द्वारा भाटपाररानी स्थित विपणन शाखा गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गोदाम में भंडारित खाद्यान्न के स्टॉक में कमियां पायी गईं।
डीएम ने गठित की जांच समिति:
मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम भाटपाररानी अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। समिति की जांच में 10221 बोरी अनाज व 22 लीटर खाद्य तेल की कमी पायी गई।
डीएम ने गबन की पुष्टि की:
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाटपाररानी स्थित विपणन गोदाम की जांच हेतु गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया गबन की पुष्टि की है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपणन निरीक्षक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।