एसडीएम ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया, समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र के प्रयास की सराहना की
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
बिंदकी नगर के प्राथमिक विद्यालय ललौली रोड हजरतपुर ठठराही में मुख्य अतिथि एसडीएम अंजू वर्मा ने बटन दबाकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। एसडीएम ने खुशी जताते हुए समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर के प्रयास की सराहना की। बता दें कि मोना ओमर ने अपने खर्च पर यह पहल की है। एसडीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लास का यह प्रयोग वर्तमान समय में अत्यधिक प्रासंगिक है। शैक्षणिक विडियो देख बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी।
युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ईओ नगर पालिका निरुपमा प्रताप सिंह, तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा, पहरवापुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों से संवाद किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। संचालन अंशुल गुप्ता ने किया। मुख्य रूप से प्रधानाचार्य विकास द्विवेदी, विष्णु द्विवेदी, प्रदमचंद्र ओमर, अनुपम ओमर, हर्ष सिंह, संजय ओमर इत्यादि उपस्थित रहे।