रिजल्ट आने से पहले ही जेईई मेंस भी पास कर चुका है ऋषभ
यूपी80 न्यूज, अयोध्या
अयोध्या Ayodhya जनपद में सफाईकर्मी के बेटे ऋषभ पटेल RIshabh Patel ने आईएससी ISC की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक लाकर जनपद का नाम रौशन किया है। एचसीजे एकेडमी के छात्र ऋषभ को 89.75 परसेंट अंक प्राप्त हुए हैं। ऋषभ ने जेईई JEE मेंस का परीक्षा भी पास कर लिया है। जनपद में कुशाग्र शुक्ला ने 86 परसेंट अंक लाकर दूसरा स्थान और अभिषेक मिश्रा ने 84.5 परसेंट अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
टॉपर ऋषभ पटेल जनपद के मसौधा ब्लॉक के भदरसा कल्याण गांव का निवासी है। उसके पिता राम प्रकाश वर्मा सफाई कर्मचारी हैं और मां वंदना वर्मा गृहणी हैं। परिवार में दादा-दादी के अलावा उसकी एक बहन भी है। ऋषभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। वह क्लास में सदैव प्रथम स्थान आता रहा है। ऋषभ ने 11वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी और 12वीं का रिजल्ट आने से पहले ही वह जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है।
पिता ने ऋषभ की जरूरतों का सदैव रखा ख्याल:
परिवार में आर्थिक तंगी के बावजूद ऋषभ के पिता ने बेटे को पढ़ाई में किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने दी। बेटे की जरूरतों का उन्होंने सदैव ख्याल रखा।