पट्टा दिलवाने का झांसा देकर पैसा वसूलने का लगाया आरोप
यूपी80 न्यूज, घूरपुर/प्रयागराज
प्रयागराज Prayagraj जनपद के घूरपुर क्षेत्र के इरादतगंज ग्राम सभा में लेखपाल Lekhpal द्वारा किसानों Farmers से अवैध रूप से धन उगाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। किसानों ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Union Minister Anupriya Patel से गुहार लगाई है।
क्षेत्र के इरादतगंज गांव में हल्का लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत के सत्रह किसानों से रोड के किनारे बेशकीमती जमीन का पट्टा दिलवाने का झांसा देकर प्रत्येक से पचास- पचास हजार रुपए वसूलने का मामला कल घूरपुर थाने में समाधान दिवस के अवसर पर छाया रहा। किंतु कोई समाधान न निकलने पर अब प्रकरण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तक पहुंच गया है। इरादतगंज पंचायत के भुक्तभोगी किसानों ने सर्किट हाउस प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर लेखपाल की करतूत बताई और पैसा वापस दिलवाने की मांग की। भुक्तभोगी किसानों को अनुप्रिया पटेल ने भरोसा दिलाया है कि जिलाधिकारी से जांच करा कर उचित कार्रवाई करवायेंगी। बता दें कि तहसील बारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत इरादतगंज के सत्रह किसानों ने हल्का लेखपाल पर पंचायत की जमीन पट्टा दिलवाने के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया था। इस मौके पर पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल भी उपस्थित थे।
