भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के सहयोग के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया
यूपी80 न्यूज, विजयीपुर/ फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लगातार आवाज उठा रही है और जनपद के विभिन्न हिस्सों में बैठक कर उनकी समस्याएं सुन रही है और किसानों की हर समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रही है। इसी क्रम में बरैची गांव में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर किसानों की समस्याएं सुनी ।
जनपद के विजयीपुर विकासखंड की बरैची गांव में भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार की अगुवाई में बैठक कर किसानों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान अन्ना मवेशियों व बिजली का मुद्दा अहम रहा, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या सुनते हुए जल्द ही अन्ना मवेशियों व बिजली की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।
अन्ना मवेशियों को लेकर भाकियू कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गोवंशों की बिक्री पर रोक लगाई है तो इनकी व्यवस्था के लिए गौशाला का निर्माण कराएं और गौशाला में मवेशियों के खाने पीने के लिए उचित व्यवस्था कराएं।

बैठक के दौरान लोकेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को ग्राम अध्यक्ष तथा घनश्याम पाल राजा सिंह को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान कई दर्जन किसानों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार, तहसील उपाध्यक्ष सत्यम सिंह भदोरिया, शशांक सिंह, लोकेंद्र सिंह, घनश्याम पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।