उच्चस्तरीय जांच समिति की सिफारिश पर अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी चल सकता है चाबुक
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लोक निर्माण विभाग में हुए तबादला में हुई धांधली मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा तेवर जारी है। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल पांडेय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद अब पीडब्ल्यूडी के एचओडी मनोज कुमार गुप्ता और उनके स्टाफ अधिकारी शैलेंद्र यादव सहित पांच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी में तबादलों को लेकर गठित उच्चस्तरीय जांच समिति ने स्थानांतरण में गंभीर अनिमितताएं पायी है और उसने कार्रवाई की सिफारिश की है। समिति की सिफारिश के आधार पर प्रधान सहायक संजय चौरसिया और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थापन घ वर्ग पंकज दीक्षित को निलंबित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
समिति की जांच में पीडब्ल्यूडी के एचओडी मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता राकेश सक्सेना और स्टाफ अफसर शैलेंद्र यादव के अलावा 30 जून को सेवानिवृत हुए अधीक्षण अभियंता अधिष्ठान अश्विनी मिश्रा को जिम्मेदार माना गया है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेज दी गई है।