बुंदेलखंड के सात जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे, इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा
PM Modi inaugurates Bundelkhand Expressway. The journey from Chitrakoot to Delhi will be completed in seven hours.
यूपी80 न्यूज, जालौन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंडवासियों को 14850 करोड़ की लागत से निर्मित 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी। अब दिल्ली से चित्रकूट महज 7 घंटे में पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के सात जिलों से गुजरेगा। बुंदेलखंड के चित्रकूट से शुरू होकर यह एक्सप्रेसवे इटावा में कुदरैल गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 महीने पहले फरवरी 2020 में इस एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी और आज स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने निर्धारित अवधि से 8 महीने पहले इसका उद्घाटन कर दिया।
प्रदेश में फैला एक्सप्रेसवे का जाल:
उत्तर प्रदेश में अब तक पांच एक्सप्रेसवे शुरू हो चुके हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे ,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का शुभारंभ हो चुका है। इन पांचों एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद प्रदेश में कुल 1250 किमी से ज्यादा दूरी के एक्सप्रेसवे निर्मित हो चुके हैं।
इन जिलों से गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे:
यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के सात जिलों से गुजरेगा। चित्रकूट के गोंडा गांव से शुरू होकर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए इटावा के कुंडरैल गांव तक निर्मित किया गया है। फिलहाल इसे चार लेन का निर्मित किया गया है। बाद में इसे छह लेन का किया जाएगा। इस 13 टोल प्लाजा निर्मित किए गए हैं। इसके दोनों तरफ 7 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं और दोनों ओर इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा।
सात घंटे में पूरी होगी चित्रकूट से दिल्ली की यात्रा:
अब चित्रकूट से दिल्ली तक की यात्रा महज 7 से 8 घंटे में पूरी हो जाएगी। पहले यह यात्रा 12 से 13 घंटे में पूरी होती थी। यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह पुलिस उपाधीक्षक सहित 128 जवानों की तैनाती की गई है।