केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल, राजा साहब के वंशजों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल
यूपी80 न्यूज, अतरौलिया/आजमगढ़
“क्रांतिकारी जयलाल तुम्हारा शत्- वन्दन करते हैं।
निज श्रद्धा के पुष्प चढाकर अभिनन्दन हम करते हैं।
तुम भारत माँ के मस्तक हो, तुम रण में अरि के नाशक हो,
अतरौलिया के लाल, तुम्हारा आज नमन् हम करते हैं।।
अवध तुम्हारा ऋणी रहेगा, तुमको कभी न भूलेगा।
अठारह सौ सन्तावन के वीर, तुम्हें आचमन हम करते हैं”।।
1857 की क्रांति Revolution of 157 के नायक व अतरौलिया नरेश अमर शहीद राजा जयलाल सिंह Raja Jailal Singh के नाम पर आजमगढ़ Azamgarh के अतरौलिया स्थित 100 बेड के अस्पताल का नामकरण ‘अमर शहीद राजा जयलाल सिंह चिकित्सालय Amar Shaheed Raja Jailal Singh Hospital’ कर दिया गया है। इस बाबत उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने पत्र जारी कर दिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि अतरौलिया स्थित राजा जयलाल सिंह के वंशज पिछले काफी समय से राजा साहब के नाम से अस्पताल के नामकरण की मांग कर रहे थे। इस बाबत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिछले कई सालों से प्रयासरत थीं।
अतरौलिया नरेश राजा जयलाल सिंह महान वीरांगना Veerangana एवं अवध Awadh की बेगम हजरत महल Begum Hazarat Mahal के सेनापति थे। उन्होंने 1857 की क्रांति के दौरान ब्रिटानिया हुकूमत के दांत खट्टे कर दिए थे। चिनहट की लड़ाई Battle of chinhat में काफी तादाद में अंग्रेज सैनिक मारे गए। इसका श्रेय राजा जयलाल सिंह को जाता है। राजा जयलाल सिंह ने अंतिम समय तक अंग्रेजों से लोहा लिया। बाद में अंग्रेजों ने राजा जयलाल सिंह को फांसी दे दी। लखनऊ स्थित डीएम कार्यालय के पास पार्क में राजा जयलाल सिंह की प्रतिमा स्थापित है।
परिजनों में खुशी का माहौल:
अस्पताल के नामकरण की घोषणा की जानकारी मिलते ही राजा जयलाल सिंह के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजा जयलाल सिंह एवं राजा बेनी माधव सिंह (गालिब जंग) की पांचवीं पीढ़ी राजा राजेंद्र प्रताप सिंह Raja Rajendra Pratap Singh (बौडरा रियासत स्टेट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस सराहनीय पहल से पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। यह राजा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। राजा साहब के त्याग और बलिदान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।