अपहरण करने के बाद बदमाशों ने चिठ्ठी के जरिए मांगी थी 5 लाख की फिरौती
यूपी80 न्यूज, देवरिया
यूपी के जनपद देवरिया Deoria के लार थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय अपहृत छात्र की हत्या कर दी गई है। कोचिंग पढ़ने गए 6 वर्षीय जिस छात्र संस्कार यादव Sanskar Yadav का अपहरण कर बदमाशों ने चिठ्ठी के जरिए 5 लाख की फिरौती मांगी थी, उसका शव पुलिस ने उसी गांव हरखौली Harkhauli से सुबह में बरामद किया है। छात्र जहां कोचिंग पढ़ने जाता था, वहीं कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के घर के सामने बाथरुम से पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया है।
इस हत्या के पीछे क्या वजह है, क्यों हत्या की गई है, इन सब बातों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस Deoria Police इस हत्याकांड की कड़ी जोड़ने में जुटी है। मामला जनपद के लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव का है। 6 वर्षीय संस्कार हरखौली गांव निवासी दवा व्यापारी गोरख यादव का इकलौता बेटा था।
उधर, बुधवार को अपहरण की घटना के बाद से ही संस्कार के घर वाले रो-रोकर बेहाल थे, लेकिन जैसे ही हत्या की खबर मिली चारो तरफ कोहराम मच गया। घर वालों के रोने-चिल्लाने से पूरा माहौल गमगीन हो उठा है। गांव और आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों की मानें तो अपहरण की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के पिता से पूरी जानकारी ली थी, उसके बाद पुलिस ने होमवर्क करना शुरू कर दिया था। खबर के मुताबिक पुलिस को यह बात नहीं पची कि जो छात्र रोज कोचिंग पढ़ने जाता था और बुधवार को भी गया तो कोचिंग कैसे नहीं पहुंचा। 6 वर्षीय छात्र क्या कर सकता है, कहां जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

दो दिन में दो बड़ी घटनाएं:
इस घटना से एक दिन पहले देवरिया में दिनदहाड़े एक दुकान में लूट की बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। इस घटना के अगले दिन 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण एवं फिर हत्या से पूरे जनपदवादी स्तब्ध हैं।
साभार: www.khabarichiraiya.com