समूह ग की भर्ती परीक्षा की मुख्य परीक्षा हेतु पीईटी-2022 में स्कोर लाना अनिवार्य
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) UP PET -2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 27 जुलाई तक आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। आयोग की ओर से मंगलवार को पीईटी-2022 में आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। आयोग की ओर से 27 अक्तूबर 2022 के बाद विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ की भर्ती की मुख्य परीक्षाओं के लिए जो विज्ञापन जारी किए जाएंगे, उनमें शामिल होने के लिए पीईटी-2022 परीक्षा में हिस्सा लेकर उचित स्कोर लाना अनिवार्य है।
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना के अनुसार आयोग की ओर से समूह ‘ग’ के सभी पदों पर चयन के लिए पीईटी PET अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पीईटी-2021 का परिणाम 27 अक्तूबर 2022 तक प्रभावी रहेगा। आयोग की ओर से विभिन्न पदों की मुख्य परीक्षाओं के लिए 27 अक्तूबर तक जो विज्ञापन जारी किए जाएंगे, उनके अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग पीईटी-2021 के परिणाम के आधार पर की जाएगी। लेकिन 27 अक्तूबर 2022 के बाद विभिन्न पदों पर मुख्य परीक्षाओं के लिए जो विज्ञापन जारी किए जाएंगे, उसके लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग पीईटी-2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन नहीं होगा स्वीकार:
इस बाबत ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीईटी-2022 का स्कोर भी परिणाम घोषित होने से एक वर्ष की अवधि तक मान्य होगा। परीक्षा की तिथि अगले कुछ दिनों में घोषित कर दी जाएगी।
शैक्षिक अर्हता
पीईटी-2022 के लिए हाईस्कूल या उसके समकक्ष, उससे उच्च शैक्षिक प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा
पीईटी-2022 में आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक जुलाई 1982 के बाद और एक जुलाई 2004 से पहले जन्में अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कुशल खिलाड़ियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सेनिकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
श्रेणी – आवेदन शुल्क – ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क – कुल आवेदन शुल्क
सामान्य – 160 – 25 – 185
अन्य पिछड़ा वर्ग-160 – 25 -185
अनुसूचित जाति – 70 – 25 – 95
अनुसूचित जनजाति – 70 – 25 – 95
दिव्यांगजन – 00 – 25 -25
सौ अंक का होगा प्रश्न पत्र:
पीईटी-2022 में सौ अंक का प्रश्न पत्र होगा। इसे दो घंटे में हल करना होगा।
पाठ्यक्रम जारी:
पीईटी-2022 का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, तर्क एवं तर्कशक्ति विषय से जुड़े पांच-पांच अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिन्दी गद्यांश का विवेचन और विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या और विश्लेषण, तालिका की व्याख्या और विश्लेषण विषय पर दस-दस अंक के पांच-पांच प्रश्न पूछे जाएंगे।