बिहार डिप्टी सीएम के घर पर प्रदर्शन, धू-धू जल उठी बिहार संपर्क क्रांति, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
मोदी सरकार Modi Govt की ‘अग्निपथ भर्ती योजना Agnipath Recruitment Scheme’ के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन अब उत्तर प्रदेश में भी तेज हो गया है। शुक्रवार को पूर्वांचल के बलिया Ballia में अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा जमकर विरोध किया गया। युवाओं ने बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों Trains में तोड़फोड़ की। जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया।
शुक्रवार सुबह 5 बजे वीर लॉरिक स्टेडियम में लगभग 200 युवा इकट्ठा हो गए। इस दौरान वो स्कूल की बसों को तोड़ना शुरू कर दिए तथा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ चले। स्टेशन पहुंच कर युवा उग्र हो गए तथा मेमू व पैसेंजर ट्रेन पर पथराव कर तोड़ फोड़ की। युवा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने वाशिंग पिट में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी को भी फूंक दिया।
एक घंटे बाद उपद्रवी यार्ड में जा पहुंचे तथा वहां खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी, आग से उसकी एक बोगी खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस दौरान 50 उपद्रियों को अपनी हिरासत में ले लिया।
उधर बेल्थरारोड के कृषि मंडी के पास सौ की संख्या में इकठ्ठा हुए युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए इसे वापस लेने के नारे लगाए। बाद में युवाओं ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंप वापस लौट गए।
बिहार संपर्क एक्सप्रेस धू-धू कर जली:
‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ बिहार-यूपी से लेकर, तेलंगाना के सिकन्दराबाद, राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध जारी है। हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर आंसू गैस का गोला दागा, तो कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ रही हैं। उधर, बढ़ते हंगामें को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी कर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बिहार के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास प्रर्दशनकारियों ने बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। खबर के मुताबिक ट्रेन की चार बोगी धू-धूकर जलने लगी। बेतिया में बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी और बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी प्रर्दशनकारियों ने धावा बोल कर हंगामा किया।
देवरिया में बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराने जुटे प्रर्दशनकारियों ने पहले शहर के सुभाष चौक पर बवाल काटा, फिर यहां उनका जत्था देवरिया सदर रेलवे की ओर बढ़ गया। रेलवे स्टेशन पर प्रर्दशनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान प्रर्दशनकारी स्टेशन पर इधर-उधर भगते रहे और उनके पीछे-पीछे पुलिस भी भागती रही। एसपी संकल्प शर्मा, सदर एसडीएम सौरभ सिंह बड़ी संख्या में फोर्स के साथ डटे रहे और प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाईन:
पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों का आवागमन को अवरुद्ध कर रेल प्रशासन ने यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन एवं अन्य जानकारियों हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी किया है।
समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष : 06274232250, 9771428963
दरभंगा : 9264492779
सहरसा : 06478223423, 8102919168