उम्र की सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
यूपी80 न्यूज, देवरिया/लखनऊ
क्या आप पिछड़ा वर्ग OBC से आते हैं, आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है? क्या तकनीकी शिक्षा लेना चाहते हैं, तो देर किस बात की। योगी सरकार Yogi Govt ने यह सुविधा आपको दी है। आप ‘ओ लेवल O Level’ और ‘ट्रिपल सी Triple C’ कोर्स करने के लिए सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ व http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ जाएं और दिए गए लिंक पर लॉगिन कर आवेदन करें। एक बात का ध्यान रहे कि अवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून-2022 की सायं 05 बजे तक ही है।
देवरिया जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मीनू सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। ओ लेबल कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष तथा सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह के लिए होगी।
पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इंटरमीडिएट होनी चाहिए तथा अभ्यर्थियों के अभिभावक कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय एक लाख तक होनी चाहिए, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो अभ्यर्थी रोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो तथा अभ्यर्थी किसी शिक्षण संस्थान में संस्थागत के रूप में अध्ययनरत न हो।
जानें…ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट आउट कहां जमा करना है
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके अभिलेख तथा आय व जाति प्रमाण पत्र (दोनों बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की बेबसाइट पर होना), हाईस्कूल व इण्टर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, देवरिया, विकास भवन कमरा नंबर 134 में निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा। 20 जून के पश्चात आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।