प्रदेश भर के 2000 प्रशिक्षु अभियंताओं ने साक्षात्कार में भाग लिया, दर्जन भर कंपनियों ने हिस्सा लिया
यूपी80 न्यूज, केनौरा
सुल्तानपुर जनपद के भदैया विकास खण्ड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला Rojgar Mela में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने साक्षात्कार के आधार पर 290 छात्रों का चयन किया।

रोजगार मेला में पूरे प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आये हए लगभग 2000 प्रशिक्षु अभियंताओं का साक्षात्कार लिया गया। बीके ऑटोमोटिव रोहतक में 48, रिन्यू पावर में 16 ब्राइट फ्यूचर में 12, रुचा इंजीनियरिंग में 24, सवेरा ऑटो कॉम्पोनेन्ट में 32, औरंगाबाद ऑटो कंपनी में 22, बी जी एलियन 36, धूत ट्रांसमिशन में 60, फोकल इंजीनियरिंग लिमिटेड में 16 छात्रों का चयन हुआ । रिन्यू पावर में 16 छात्रों का प्लेसमेंट 3.5 के पैकेज में हुआ।

जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को सेवायोजित करने लिए इस तरह के आयोजन निरन्तर चलते रहेंगे। जोनल अधिकारी सेवायोजन एच एन शुक्ला ने बताया कि अपने श्रम से कमाया हुआ धन ही हितकारी होता है।

प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने सभी चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नन्द लाल, अशोक कुमार, यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, डॉ अंकित सरोज, पुष्कर सिंह , राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकान्त तिवारी, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, ऋषभ सिंह, सुनील कुमार, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद, महेश ,अरुण पांडेय, राम प्रतिज्ञा, बबलू यादव, ओ पी भारती, देवेन्द्र शुक्ल, राकेश पाल, शशांक मिश्र, सौरभ तिवारी, मनोज सिंह, विजय यादव, चंदन, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
