सरकार 100 प्रतिशत रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है: आशीष पटेल
यूपी80 न्यूज, केनौरा
उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सुल्तानपुर के केनौरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में जाकर दिव्यांग छात्रा सुमन मौर्या को टैबलेट प्रदान किया तथा उसे प्रोत्साहन पुरस्कार देने के लिए प्रधानाचार्य महोदय को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सरकार 100 प्रतिशत रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जीवन में सफल होने के बाद पे टू सोसायटी के तहत काम करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने छात्रों द्वारा निर्मित किए गए आधुनिक मॉडल को देखकर अभिभूत हुए और छात्रों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, ब्लॉक प्रमुख भदैया राजेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) अवनीश पटेल, अपना दल एस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने की।
संस्था की तरफ से संयुक्त निदेशक के राम जी ने मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया। केनौरा पॉलीटेक्निक के 210 छात्र/छत्राओं को टेबलेट प्रदान किया गया। प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा पॉलीटेक्निक एक साथ मिल कर संयुक्त रूप से रोजगार के अवसर एवं तकनीकी विकास के लिए कार्ययोजना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री आशीष पटेल ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नन्द लाल ,अशोक कुमार, यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य , विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, डॉ अंकित सरोज, पुष्कर सिंह, राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकान्त तिवारी, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, ऋषभ सिंह, सुनील कुमार, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद ,महेश, अरुण पांडेय, राम प्रतिज्ञा, देवेन्द्र शुक्ल, राकेश पाल, शशांक मिश्र, सौरभ तिवारी, मनोज सिंह, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।