प्रभारी मंत्री डॉ.संजय निषाद के निर्देश पर वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीना गया
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आजमगढ़ Azamgarh जिला अस्पताल में कार्यरित वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.चंद्रहास पर बड़ी कार्रवाई की गई है। आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री डॉ.संजय निषाद Dr Sanjay Nishad के निर्देश पर आरोपित डॉक्टर के सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को छीन लिया गया है।
डॉ.चंद्रहास पर आरोप है कि 21 अप्रैल को अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के सामने उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उसी दौरान जनपद के भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित राय किसी मरीज को दिखाने पहुंचे थे। उन्होंने मामले का वीडियो भी बनाया था। इस मामले में संबंधित डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई थी।
पिछले सप्ताह आजमगढ़ दौरा के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ.संजय निषाद के सामने भी यह मुद्दा उठा था। डॉ.संजय निषाद ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। आजमगढ़ Azamgarh निवासी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक घनश्याम पटेल Ghanshyam Patel कहते हैं,
“कर्तव्य निर्वहन में असफल अशोभनीय व्यवहार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सरकार का सख्त संदेश है, अधिकारी जनहित में कार्य करने में रुचि लें।“